करेंट लगने से ड्राइवर की मौत।
दरभंगा: मब्बी ओपी क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान के निकट सड़क किनारे बिजली के तार की चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
मृतक की पहचान शिशो पश्चिमी गांव निवासी बच्चा बाबू खान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बच्चा बाबू घर से निकल सड़क किनारे खड़ी अपनी ट्रक के पास आए। ट्रक के पिछले हिस्से में ढाला लगा रहे थे। इसी बीच वे सड़क किनारे टूट कर गिरी हुई बिजली की तार के संपर्क में आ गए। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह, सरपंच अरमान खान सहित कई लोग वहां पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। सरपंच ने बताया कि मृतक के पुत्र विदेश मे रहते हैं ।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …