Home Featured विधान परिषद सदस्य ने शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दर्ज करवाया परिवाद।
January 18, 2023

विधान परिषद सदस्य ने शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दर्ज करवाया परिवाद।

दरभंगा: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को बिहार विधान परिषद के सदस्य हरि सहनी ने बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के विरुद्ध व्यक्तिगत रूप से अपने एवं अपने राजनीतिक पार्टी के लाभ के लिए गलत बयान देकर समाज मे नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दायर किया है । परिवादी के अधिवक्ता अमरनाथ झा के अनुसार उनपर आरोप है कि प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने हिन्दू धर्म के ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर धार्मिक द्वेष फैलाने का कार्य किया गया है। यह अनुचित है। मामले की सुनवाई न्यायालय द्वारा तारीख निर्धारित करने के बाद होगी।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …