मारपीट के आरोप में बहादुरपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध नालिसी।
दरभंगा: बहादुरपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के विरुद्ध बिरौल थाना क्षेत्र के मोरवारा निवासी बमशंकर झा ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में एक नालिसी कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
बुधवार को परिवादी ने सीजेएम कोर्ट में दिए गए शपथपूर्वक बयान में कहा है कि वह विधि स्नातक का छात्र है। वह गत 20 दिसंबर की देर रात अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन से रिजर्व ऑटो कर गांव भेजकर बाबू साहेब कॉलोनी स्थित आवास लौट रहा था कि रास्ते में तिरंगा गोलंबर के पास थानाध्यक्ष ने रोककर पूछताछ के बाद मारपीट की।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …