Home Featured चार माह पूर्व मजदूरी करने कटिहार गये दरभंगा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।
January 18, 2023

चार माह पूर्व मजदूरी करने कटिहार गये दरभंगा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।

दरभंगा: चार माह पूर्व मजदूरी करने कटिहार गये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही मृतक के गांव नेउरी टोले दाथ में कोहराम मच गया।

Advertisement

सूचना मिलते ही मृतक श्याम कुमार सहनी की मां बेहोश हो कर गिर पड़ी। वहीं मृतक के भाई कृष्ण कुमार सहनी एवं शशिकिशोर ज्यति तत्क्षण शव को गांव लाने एवं परिवार को ढाढस बांधने के के लिए घटना स्थल कटिहार जिला के कोढा प्रखंड स्थित गेरावरी गांव की ओर निकल गये। बुधवार की शाम मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। शव को देखते ही ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी। शव के साथ गांव पहुंची मृतक की पत्नी संजू देवी, पुत्र अरविंद कुमार एवं बालमुकुंद का रो-रोकर बुरा हाल था। पड़ोस की महिलाएं अपनी आंसू छिपाते हुए परिजनों को ढाढस बांध रही थी। देर शाम मृतक का दाह संस्कार किया गया।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …