चार माह पूर्व मजदूरी करने कटिहार गये दरभंगा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।
दरभंगा: चार माह पूर्व मजदूरी करने कटिहार गये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही मृतक के गांव नेउरी टोले दाथ में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही मृतक श्याम कुमार सहनी की मां बेहोश हो कर गिर पड़ी। वहीं मृतक के भाई कृष्ण कुमार सहनी एवं शशिकिशोर ज्यति तत्क्षण शव को गांव लाने एवं परिवार को ढाढस बांधने के के लिए घटना स्थल कटिहार जिला के कोढा प्रखंड स्थित गेरावरी गांव की ओर निकल गये। बुधवार की शाम मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। शव को देखते ही ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी। शव के साथ गांव पहुंची मृतक की पत्नी संजू देवी, पुत्र अरविंद कुमार एवं बालमुकुंद का रो-रोकर बुरा हाल था। पड़ोस की महिलाएं अपनी आंसू छिपाते हुए परिजनों को ढाढस बांध रही थी। देर शाम मृतक का दाह संस्कार किया गया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …