लोजपा (रामविलास) ने बिजली बिल में 40% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का किया विरोध।
दरभंगा: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार सरकार द्वारा बिजली बिल में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर गहरी नाराजगी जताते हुए आमजनों से सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करने की अपील की है।
पार्टी के जिला इकाई की ओर से बुधवार को लहेरियासराय स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वक्ताओं ने बिजली बिल में 40 की बढ़ोतरी के प्रस्ताव कोआम जनों पर अतिरिक्त व अनावश्यक बोझ डालने वाला निर्णय करार दिया।
वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी जिले में इस मुद्दे पर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। पार्टी का बिहार सरकार द्वारा बिजली बिल में 40 की बढ़ोतरी का प्रस्ताव जो आया है उसके विरुद्ध में आम जनता को सूचित करने एवं इस होने वाले निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने के लिए जागरूक करना ही मकसद है। दूसरे कई अन्य प्रदेशों में सरकारें मुफ्त बिजली दे रही है वही बिहार सरकार सरकारी उपक्रमों से बिल से कम भुगतान लेती है जिस वजह से उसकी भरपाई आम जनता से करना चाहती है। जिसका लोजपा (रामविलास) पुरजोर विरोध करता है। वक्ताओं ने आमजनों से अनुरोध किया है कि सभी लोग जागरूक होकर सरकार के इस कदम का विरोध करें ताकि यह अतिरिक्त भार आम जनों पर ना पड़े ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी बहादुरपुर विधानसभा देवेंद्र कुमार झा, प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी दरभंगा ग्रामीण प्रदीप ठाकुर, प्रदेश सचिव प्रभाकर ठाकुर, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार झा, आकाश आनंद, गौतम पासवान, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन कुमारी, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान, दरभंगा नगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साह,जिला मीडिया प्रभारी अमृत सिंह राठौर आदि ने संबोधित किया।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…