अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा: दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली निवासी दामोदर साह के पुत्र रवि रंजन साह उर्फ गीतनु (27) के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक युवक की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। सोमवार की शाम वह अपने ननिहाल रामपुरा से बनौली घर वापस लौट रहा था।
हाईवे से पेट्रोल पंप पर जाने के लिए सड़क पार करने के दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर लहुलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची सिमरी थाना की पुलिस ने मरणासन्न हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इधर युवक के मौत की खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस हाईवे किनारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …