Home Featured बेस्ट डीईओ अवार्ड के लिए चयनित किए गए जिलाधिकारी राजीव रौशन।
January 23, 2023

बेस्ट डीईओ अवार्ड के लिए चयनित किए गए जिलाधिकारी राजीव रौशन।

दरभंगा: डीएम राजीव रौशन को उत्कृष्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवार्ड (बेस्ट डीईओ) के लिए चयनित किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ओर से निर्वाचन प्रबंधन, नवाचारी उपाय तथा सबके लिए निर्वाचन तक पहुंच, निर्वाचक साक्षरता क्लब में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा।

Advertisement

वहीं, बेस्ट ईआरओ एवं एईआरओ अवार्ड के लिए जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ का चयन किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ जाले विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 88 मध्य विद्यालय, दिघोपट्टी पूर्वी भाग, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 112 मध्य विद्यालय, आसी एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 166 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपट्टी तेलिया पोखर, मोहम्मदपुर दिक्षणी भाग के बीएलओ को भी चयनित किया गया है।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …