नव गठित स्थायी समिति में अनियमितता को लेकर जिप सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा: जिला परिषद सदस्य नंद किशोर झा बेचन के नेतृत्व में मंगलवार को आधा दर्जन जिप सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर नव गठित स्थायी समिति में अनियमितता बरतने का शिकायत किया है। दिये आवदेन में जिप सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सामान्य स्थायी समिति में तीन विशेषज्ञ का नाम है जबकि नियमानुसार दो विशेषज्ञ होना चाहिए।
साथ ही उत्पादन समिति में छह निर्वाचित जिला परिषद सदस्य का नाम है जबकि अधिनियम के अनुसार पांच सदस्य होना चाहिए। इसके अलावे समाजिक न्याय समिति व लोक स्वास्थ्य समिति में आठ सदस्य का नाम है। जबकि अधिकतम सात सदस्य ही समिति में रह सकते है। इतना ही नहीं इस समिति में सभी सदस्य जिला पार्षद ही है जबकि समिति में मात्र पांच जिप सदस्य रहते है। मौके पर जिप सदस्य बिभा देवी, अजय कुमार यादव, रंजना कुमारी, दिनेश राम, अंजू देवी, धर्मेन्द्र कुमार, समता कुमारी, रीता देवी आदि मौजूद थे।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …