Home Featured नव गठित स्थायी समिति में अनियमितता को लेकर जिप सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।
January 24, 2023

नव गठित स्थायी समिति में अनियमितता को लेकर जिप सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा: जिला परिषद सदस्य नंद किशोर झा बेचन के नेतृत्व में मंगलवार को आधा दर्जन जिप सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर नव गठित स्थायी समिति में अनियमितता बरतने का शिकायत किया है। दिये आवदेन में जिप सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सामान्य स्थायी समिति में तीन विशेषज्ञ का नाम है जबकि नियमानुसार दो विशेषज्ञ होना चाहिए।

Advertisement

साथ ही उत्पादन समिति में छह निर्वाचित जिला परिषद सदस्य का नाम है जबकि अधिनियम के अनुसार पांच सदस्य होना चाहिए। इसके अलावे समाजिक न्याय समिति व लोक स्वास्थ्य समिति में आठ सदस्य का नाम है। जबकि अधिकतम सात सदस्य ही समिति में रह सकते है। इतना ही नहीं इस समिति में सभी सदस्य जिला पार्षद ही है जबकि समिति में मात्र पांच जिप सदस्य रहते है। मौके पर जिप सदस्य बिभा देवी, अजय कुमार यादव, रंजना कुमारी, दिनेश राम, अंजू देवी, धर्मेन्द्र कुमार, समता कुमारी, रीता देवी आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …