हथियार के बल पर फेरी वाले से लूट।
दरभंगा: एसएच- 17 बिरौल-गंडौल मुख्य सड़क पर सोनपुर गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह कपड़ा फेरी करने वाले व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की।
इस मामले को लेकर पीड़ित उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी एहसान अली ने थाने में आवेदन देकर घटना की सूचना दी है। आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वे एक दर्जन साथियों के साथ सुपौल बाजार में किराये के मकान में रहकर कपड़े की फेरी कर जीवन यापन करते हैं। सुबह सात बजे बिरौल-गंडौल सड़क से सोनपुर गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच रेकी करते हुए तीन बदमाशों ने मुख्य सड़क पर कपड़े लेने के बहाने रोक लिया। कपड़े दिखाने के दौरान बाइक से तीन और बदमाशों ने पहुंचकर पिस्टल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया व साथ में रखे 25 सौ रुपए व मोबाइल लूट लिया। बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी पहुंचाया गया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …