सेवानिवृति पर अपरसमाहर्ता विभागीय जाँच को दी गई विदाई।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में अपर समाहर्ता विभागीय जाँच-सह-प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा को समाहरणालय परिवार की ओर से भाव-भीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर बिहार राज्य कर्मचारी संघ, दरभंगा के महामंत्री फूल कुमार झा, वरीय लिपिक मणिकांत झा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान किए गए प्रशंसनीय कार्य का उल्लेख किया तथा उनके प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा में आने के बाद एक दिन सेवानिवृत्ति की तिथि आती है, तब एक अनुभूति होती है कि मैंने अपने दायित्व का सही तरह से निर्वहन किया। इस जीवन में जो परिवार को और समाज को देना चाहिए वह देने का भरसक प्रयास किया। यह संतोष और विश्वास अन्य लोगों को आदर्श स्थापित करने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि अरविंद जी दो बार दरभंगा में पदस्थापित रहे और संयोग से वे भी दोनों कार्यकाल में कुछ काल के लिए उनके साथ कार्य किये और उनसे कुछ सीखने को भी मिला।

उन्होंने श्री झा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सुलझे हुए अधिकारी रहे हैं। जिला भू-अर्जन शाखा के भी कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन उन्होंने अपने छोटे कार्यकाल में किया।
उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी श्री झा को उनके देय प्रोन्नति प्राप्त हो सके, उन्होंने उनके भावी सुखमय जीवन की कामना की।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मखाना का माला, पाग व चादर पहना कर अपर समाहर्ता को सम्मान पूर्वक विदाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा माला पहनाकर श्री झा को हार्दिक विदाई दी गयी।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय पदाधिकारी ललित राही, संस्कार रंजन, कंचन झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…