Home Featured बासीगत पर्चा की मांग को लेकर सीपीआईएम का प्रदर्शन जारी।
February 1, 2023

बासीगत पर्चा की मांग को लेकर सीपीआईएम का प्रदर्शन जारी।

दरभंगा: बहादुरपुर सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से जमीन ,रोजगार, आवास, जल नल की मांग को लेकर बुधवार काे तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। सीओ ने पररी, बिरनिया, कपक्षाही लक्ष्मीपुर हसनपुर गांव में पर्चा धारियों की सूची के आलोक में स्थल जांच की और पर्चा देने पर सहमति जताई। आंदोलनकारियों ने पर्चा देने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। माैके पर प्रखंड सचिव रामसागर पासवान ने कहा कि बुधवार काे आंदोलन का तीसरा दिन है अंचलाधिकारी ने कुछ जगहों पर बासगीत पर्चा देने से संबंधित स्थल का निरीक्षण किया। पार्टी नेता गणेश महतो ने कहा कि अगर जनता का काम नहीं होगा तो अंचल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।

Advertisement

सभा को सीपीआईएम नेता नीरज कुमार, राकेश रोशन, रामप्रसाद मुखिया, राम स्वार्थ पासवान, सिंघेश्वर राम, हरे कांत राम, गणेश पासवान, वकील राम, शीला देवी, सुनील शर्मा, राम विनय राम आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…