Home Featured महिला सिपाही के खाने में छिपकली मिलने से मचा हड़कम्प, रात भर सभी का चलता रहा डीएमसीएच में इलाज।
2 weeks ago

महिला सिपाही के खाने में छिपकली मिलने से मचा हड़कम्प, रात भर सभी का चलता रहा डीएमसीएच में इलाज।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा जिले के बीएमपी 13 में एक महिला सिपाही के खाने में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। दर्जनों महिला सिपाहियों को रातोंरात डीएमसीएच लाया गया और सभी रात भर इलाज चलता रहा। डॉक्टरों की पूरी टीम इन महिला सिपाहियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा में जुटे रहे।

बताया जाता है कि शनिवार की रात बीएमपी 13 के महिला मेस में खाना बना था। इस खाने को दर्जनों महिला सिपाहियों ने खाया था। पर इसी दौरान एक महिला सिपाही के खाने में मरी हुई छिपकली दिख गयी। इसके बाद सभी खौफ में आ गए। सभी को तत्काल डीएमसीएच लाया गया और इलाज शुरू किया गया।

Advertisement

मौके पर मौजूद मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूसी झा ने बताया कि सभी खौफ एवं घबराहट में हैं। परंतु कोई खास समस्या नहीं है। ओपीडी खुलवाकर डॉक्टरों की टीम को बुला कर सभी का परीक्षण किया गया है। सभी को ऑब्जरवेशन केलिए रात भर रखा है।

Share

Check Also

जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।

दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…