महिला सिपाही के खाने में छिपकली मिलने से मचा हड़कम्प, रात भर सभी का चलता रहा डीएमसीएच में इलाज।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा जिले के बीएमपी 13 में एक महिला सिपाही के खाने में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। दर्जनों महिला सिपाहियों को रातोंरात डीएमसीएच लाया गया और सभी रात भर इलाज चलता रहा। डॉक्टरों की पूरी टीम इन महिला सिपाहियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा में जुटे रहे।
बताया जाता है कि शनिवार की रात बीएमपी 13 के महिला मेस में खाना बना था। इस खाने को दर्जनों महिला सिपाहियों ने खाया था। पर इसी दौरान एक महिला सिपाही के खाने में मरी हुई छिपकली दिख गयी। इसके बाद सभी खौफ में आ गए। सभी को तत्काल डीएमसीएच लाया गया और इलाज शुरू किया गया।
मौके पर मौजूद मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूसी झा ने बताया कि सभी खौफ एवं घबराहट में हैं। परंतु कोई खास समस्या नहीं है। ओपीडी खुलवाकर डॉक्टरों की टीम को बुला कर सभी का परीक्षण किया गया है। सभी को ऑब्जरवेशन केलिए रात भर रखा है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …