मरीज को डिस्चार्ज करने पर जूनियर डॉक्टरों एवं परिजनों में हुई झड़प।
दरभंगा: डीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक वार्ड में सोमवार को एक मरीज की ओर से जूनियर डॉक्टर को धमकी देने पर हंगामा मच गया। धमकी दिये जाने के बाद वहां के सभी पीजी चिकित्सक एकजुट हो गए।
करीब घंटेभर तक वहां अफरातफरी मची रही। इस दौरान वहां मरीज और उसके परिजन से जूनियर डॉक्टरों की बहस चलती रही। मामला बिगड़ता देख बेंता ओपी की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत कराया।
बताया जाता है कि ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती एक मरीज के टूटे पैर का विगत सप्ताह ऑपरेशन किया गया था। सब कुछ ठीक रहने पर उसे नौ मार्च को ही डिस्चार्ज कर दिया गया। बावजूद इसके मरीज जबरदस्ती वार्ड में रह रहा था। इसी को लेकर एक पीजी डॉक्टर ने मरीज से पूछताछ की। इससे भड़ककर मरीज ने कहा कि बेंता चौक पर आपको लेंगे। यह सुनकर पीजी भी भड़क उठे और मरीज को तुरंत वार्ड खाली करने को कहा। वार्ड में हंगामा होते देख अन्य मरीज और परिजन भी सहम उठे। पीजी डॉक्टरों और मरीज को बेंता ओपी की पुलिस ने शांत कराया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …