Home Featured सड़क किनारे मिली युवक की लाश, आपसी विवाद में हत्या का आरोप।
March 14, 2023

सड़क किनारे मिली युवक की लाश, आपसी विवाद में हत्या का आरोप।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर में मंगलवार की सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। रानीपुर स्थित रेलवे लाइन के किनारे तालाब से रूदन यादव के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजन में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अमन के पिता ने बताया कि उनका पुत्र फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का काम करता था। सुबह के चार बजे के आस-पास वह फोटोग्राफी करके घर वापस आ रहा था। इसी बीच उसे रेलवे कट के पास कुछ लोगों ने घेर कर चाकू से गोद दिया। इसके बाद गले में गमछा लगाकर उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

युवक के शव को घटनास्थल के पास ही तालाब में ठिकाने लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि वारदात को गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी विवाद में अंजाम दिया है। उन्होंने अपने ग्रामीण लालो कुमार, गांधी यादव, लालबिहारी यादव, राजेश, अमित, दिलीप यादव, नीरज कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

युवक के पिता ने कहा है कि होली के दिन कुछ विवाद हुआ था। इसे लेकर दो-तीन दिनों से झंझट चल रहा था। इसी को लेकर सभी आरोपितों ने उनके पुत्र को चाकू से गोदकर और गले में गमछा लपेटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में ठिकाने लगा दिया। उधर, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक ने संभाला पदभार।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुके…