जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियों के स्थाई पता न होने तथा खोजने पर न मिलने की प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिले के सभी पंचायत/हल्का कर्मचारी का नाम मोबाइल नंबर एवं उनके स्थाई कार्यालय का पता प्रसारित करने का निर्देश जिला जन संपर्क पदाधिकारी को दिए।
साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि हल्का कर्मचारी अपने कार्यालय में ही बैठेंगे और उनके सभी अभिलेख कार्यालय में ही रहेंगे, कहीं से भी अपने निजी आवास पर अभिलेख रखने या नजायज मुंशी रखने की शिकायत मिलेगी तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरभंगा जिला के विभिन्न सात अंचलों के कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर एवं उनके कार्यालय पता निम्नलिखित है।
सदर दरभंगा अंचल में 17 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: मुरिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं पूनम कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है- 6340125260 और इनका हल्का कार्यालय का पता है राजस्व कचहरी मुरिया, अदलपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं प्रशांत कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है 7870483044 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन अदलपुर,भालपट्टी नैना घाट के राजस्व कर्मचारी हैं चंदन कुमार शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर है-7004372525 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन भालपट्टी पंचायत भवन नैना घाट,
घोरघट्टा के राजस्व कर्मचारी हैं अनंत राजकुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-7870741168 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन घोरघट्टा,
सोनकी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं सिंधु कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है-6209283705 और इनका कार्यालय का पता है सोनकी राजस्व कचहरी,
धोई पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं प्रमिला कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है-7903814624 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन धोई,
शहवाजपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं सुषमा कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है-9523894610 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन शहवाजपुर,
छोटाईपट्टी,दुलारपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं मुकेश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-8521234303 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन छोटाईपट्टी एवं पंचायत भवन दुलारपुर।
अतिहर खरूआ पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं संतोष कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-7645098653 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन खरूआ,
बिजली लोआम पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं राहुल कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-7352820463 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन बिजली,
बलहा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं सुदर्शन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-9508636862 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन बलहा,
शीशो पूर्वी/शीशो पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं नेहाल कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-7543067418 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन शीशो पूर्वी तथा पश्चिमी
खुटवारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं गौड़ी कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-9370392693 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन खुटवारा,
शहरी हल्का 10/11 के राजस्व कर्मचारी हैं बबन पाल, जिनका मोबाइल नंबर है-8102209479 और इनका कार्यालय का पता है हल्का कचहरी दारु भट्टी चौक,
कबीर चौक सारामहम्मद कंशी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं सुधीर कुमार सिंह, जिनका मोबाइल नंबर है-7903703562 और इनका कार्यालय का पता है हल्का कचहरी, छठी पोखर पंचायत भवन शीशो पश्चिमी,
शहरी हल्का-9 के राजस्व कर्मचारी हैं दयाकांत झा, जिनका मोबाइल नंबर है-8651286982 और इनका कार्यालय का पता है हल्का कचहरी छठी पोखर।
रानीपुर बासुदेवपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं सुभाष कुमार चौधरी, जिनका मोबाइल नंबर है-7903230169 और इनका कार्यालय का पता है हल्का कचहरी छठी पोखर।
बहादुरपुर अंचल में 15 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: बहादुरपुर देकुली एवं शहरी क्षेत्र पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं- नीलम कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है- 8084684720 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन पंडासराय पंचगछिया,
खराजपुर, तारालाही, जलवार, प्रेमजीवर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं अरविंद कुमार राय, जिनका मोबाइल नंबर है-9470772814 और इनका कार्यालय पता है पंचायत भवन खराजपुर, पंचायत भवन तारालाही एवं जलवार, पंचायत भवन प्रेमजीवर।
दिलवारपुर, वाजितपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं अरविंद प्रसाद जिनका मोबाइल नंबर है-9534471497 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन रघेपुरा,
सिमरा नेहालपुर, मनियारी, ओझौल, वार्ड नंबर-23,31 वाजितपुर एवं शहरी क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी हैं गौतम सेन गुप्ता, जिनका मोबाइल नंबर है-9631967646 और इनका कार्यालय संबंधित पंचायत के पंचायत भवन हैं।
मेकना बेदा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं संजीव कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-9122493400 और इनका कार्यालय का पता कपछाही निजी मकान में है,
बसतपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं राकेश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-9263406175 और इनका कार्यालय का पता पंचायत भवन बसतपुर है,
उघरा महापारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं रवि रंजन कुमार सिंह, जिनका मोबाइल नंबर है-6210890507 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन उघरा महापारा।
खैरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं मनटन सहनी जिनका मोबाइल नंबर है-9576045590 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन खैरा।
टिकापट्टी देकुली पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं संजीव कुमार भारती, जिनका मोबाइल नंबर है-9113746036 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन बासुदेवपुर,
कुशौथर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं खुशबू कुमारी, जिनका मोबाइल नंबर है-6201269847 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन कुशौथर,
हरिपट्टी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं रचना भारती, जिनका मोबाइल नंबर है-8210420205 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन हरिपट्टी।
पिरड़ी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं राज सानिया, जिनका मोबाइल नंबर है-6202101110 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन पिरड़ी,
रामभद्रपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं दीपक कुमार जिनका मोबाइल नंबर है-6201671657 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन रामभद्रपुर।
डरहार पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं कुंदन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है 9546049648 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन डरहार,
अनंदामा, बरुवारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं मो. कलामुद्दीन, जिनका मोबाइल नंबर है 9162131912 और इनका कार्यालय पता है सामुदायिक भवन डीहटोला।
हायाघाट अंचल में 09 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: हायाघाट मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं- उत्तम कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8877104551 और इनका कार्यालय का पता है पुराना थाना हायाघाट बाजार सरकारी भवन में,
श्रीरामपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है अभिनंदन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9263041057 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर। आनंदपुर सहोड़ा, सिरनियाँ पंचायत के राजस्व कर्मचारी है धीरज कुमार गुप्ता, जिनका मोबाइल नंबर है-9473051975 और इनका कार्यालय का पता है पुराना थाना हायाघाट बाजार सरकारी भवन में।
मझौलिया पौराम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है संतोष कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8709825131 और इनका कार्यालय का पता है पुराना थाना हायाघाट बाजार सरकारी भवन में।
मिर्जापुर, सिंधौली पंचायत के राजस्व कर्मचारी है राहुल कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 6203626295 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर।
घोषरामा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है चंदन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9534494284 और इनका कार्यालय का पता है अंचल कार्यालय हायाघाट।
पतोर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है नीतीश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8083859902 और इनका कार्यालय का पता है महादेव पोखर पंचायत भवन ग्राम कचहरी पतोर।
रसूलपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रविंद्र कुमार जिनका मोबाइल नंबर है- 9279721310 और इनका कार्यालय का पता है अंचल कार्यालय हायाघाट,
चंदनपट्टी, मल्हीपट्टी उत्तरी के राजस्व कर्मचारी है मनोहर महतो जिनका मोबाइल नंबर है-9939894926 और इनका कार्यालय का पता है मल्हीपट्टी पंचायत ग्राम रतनपुरा पंचायत भवन।
हनुमाननगर अंचल में 14 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित है: अरैला पंचायत के राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार हैं,जिनका मोबाइल नंबर है-8525242360 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन अरैला।
मोरो पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं प्रेम कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-8507231706 इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन मोरो।
गोदाईपट्टी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं धीरेंद्र कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है 7870239852 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन गोदाईपट्टी।
पटोरी पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं शशि रंजन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8709428566 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन पटोरी,
रुपौली पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं विकाश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है 6204942538 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन रुपौली।
गौढ़इला पंचायत के राजस्व कर्मचारी है अमित कुमार जिनका मोबाइल नंबर है- 9931044062 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन गौढ़इला।
नरसारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है आरिफ, जिनका मोबाइल नंबर है- 9123439890 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन नरसारा।
गुढ़ियारी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है जयंत कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-9661515154 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन गुढ़ियारी।
नयाम छतौना, सिनुआरा,थलवाड़ा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है मो. गुलाम किबरिया जिनका मोबाइल नंबर है-9162930111 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन नयाम छतौना, पंचायत भवन सिनुआरा, पंचायत भवन थलवाड़ा।
पंचोभ,रामपुर डीह,डीहलाही पंचायत के राजस्व कर्मचारी है पशुपति कुमार झा, जिनका मोबाइल नंबर है-9931159480 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन पंचोभ, पंचायत भवन रामपुर डीह, पंचायत भवन डीहलाही।
जाले अंचल में 13 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: काजी बहेरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है कुणाल कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 6204537253 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन काजी बहेरा।
सहसपुर, जोगियारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है संतोष कुमार जिनका मोबाइल नंबर है -970808839 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन घोघराहा, पंचायत भवन जोगियारा।
मुरैठा, नगर परिषद जाले, जाले पूर्वी, जाले दक्षिणी, जाले पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है नितेश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है 8969451163 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन मुरैठा, नगर परिषद कार्यालय जाले।
ढ़ढ़ीया बेलवारा, करवा तरियानी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सुदर्शन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8651534103 और इनका कार्यालय का पता है समुदायिक भवन सह ग्राम पंचायत कार्यालय ढ़ढ़ीया बेलवारा, पंचायत सरकार भवन करवा तरियानी।
रतनपुर, कछुआ पंचायत के राजस्व कर्मचारी है पंकज कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 7070439206 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन रतनपुर, पंचायत भवन कछुआ।
ब्रम्हपुर पूर्वी, पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है शिव शंकर शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर है-7631122720 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन ब्रम्हपुर पूर्वी, पंचायत भवन ब्रम्हपुर पश्चिमी।
कतरौल बसंत पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सत्येंद्र कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9939399629 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन कतरौल बसंत।
दोघरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है चंदन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-8210421998 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन दोघरा।
राढ़ी( संपूर्ण) पंचायत के राजस्व कर्मचारी है शाहिद अहमद, जिनका मोबाइल नंबर है-7352414410 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन ब्रह्मपुर पूर्वी, पंचायत भवन ब्रह्मपुर पश्चिमी।
मस्सा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है जयसिंह कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9650234084 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन मस्सा।
जाले उत्तरी, कमतौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सुधाकर कर्ण, जिनका मोबाईल नम्बर है-7070447769 और इनका कार्यालय का पता है, नगर परिषद कार्यालय जाले।
रेवढा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सुमन राज, जिनका मोबाइल नंबर है-9122824065 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन रेवढा।
अहियारी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रामप्यारे यादव, जिनका मोबाइल नंबर है- 9955435984 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन अहियारी गेट।
मनीगाछी अंचल में 12 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: राजे, चनौर, ब्रह्पुर,भटपुरा, भंडारीसम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रामाश्रय यादव, जिनका मोबाइल नंबर है-9546686445 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन चनौर। बलौर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है विजय कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-8789833196 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन बलौर।
बघात पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सुरज कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-8292374443 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन चनौर।
राघोपुर उत्तरी, दक्षिणी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है नन्दलाल दास, जिनका मोबाइल नंबर है-8084066956 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन राघोपुर।
उजान, गंगौली, कनकपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार जिनका मोबाइल नंबर है -8228075326 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन गंगौली।
पठान कवई पंचायत के राजस्व कर्मचारी है मुकेश कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 8815834765 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन राघोपुर।
जगदीशपुर, माऊबेहट पंचायत के राजस्व कर्मचारी है नवीन कुमार सिंह, जिनका मोबाइल नंबर है-9473150866 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन विधिपुर।
वाजिदपुर, जतुका पैक टोल पंचायत के राजस्व कर्मचारी है अमित रंजन, जिनका मोबाइल नंबर है-8744092768 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन विधिपुर।
टटुआर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है योगेन्द्र कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 7633805338 और इनका कार्यालय का पता है ग्राम कचहरी टटुआर।
कटमा बहुअरवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है विकाश कुमार जिनका मोबाइल नंबर है- 9472824182 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन गंगोली।
राघोपुर पूर्वी, राघोपुर पश्चिमी, नेहरा पूर्वी, नेहरा पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है निरंजन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 6207118002 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन राघोपुर।
ब्रह्पुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सत्य प्रकाश, जिनका मोबाइल नंबर है-9850759892 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन राघोपुर।
बेनीपुर अंचल में 22 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनके नाम मोबाइल नंबर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं: तरौनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रवि कुमार पासवान, जिनका मोबाइल नंबर है- 9798657607 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन शिवराम।
शिवराम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रवि कुमार पासवान, जिनका मोबाइल नंबर है- 9798657607 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन शिवराम।
देवराम अमैठी,बाथो रढीयाम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सलमान, जिनका मोबाइल नंबर है-9128184786 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन बाथो।
हाविभौआर, माधोपुर, मोहम्मदपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है असलम हुसैन, जिनका मोबाइल नंबर है- 7739281005 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन माधोपुर।
सझुआर,हरिपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है रवि कुमार पासवान, जिनका मोबाइल नंबर है-9798657607 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन हरिपुर।
मकरामपुर,रमौली पंचायत के राजस्व कर्मचारी है पवन कुमार पंडित, जिनका मोबाइल नंबर है-970978893 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत सरकार भवन मकरामपुर।
नवादा, मझौड़ा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है अश्वनी कुमार राय, जिनका मोबाइल नंबर है- 6203731031 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन लक्ष्मणपुर।
गणेश बनौल बलनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है कमल नारायण यादव, जिनका मोबाइल नंबर है-9155489092 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन बहेड़ा।
जरिसो,डखराम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है अजय प्रसाद, जिनका मोबाइल नंबर है- 9631992251 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन जरिसो, सामुदायिक भवन डखराम।
महिनाम,सज्जनपुरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी है पंकज कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है-6201451349 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन महिनाम, सामुदायिक भवन सज्जनपुरा।
पोहदी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है बाल्मीकि कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9135136410 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन पोहदी।
बेनीपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी है सुधीर कुमार,जिनका मोबाइल नंबर है-8083015552 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन रघुनंदनपुर।
धेरुख पंचायत के राजस्व कर्मचारी है बाल्मीकि कुमार, जिनका मोबाइल नंबर है- 9135136410 और इनका कार्यालय का पता है पंचायत भवन पोहदी।
बहेड़ा,बसुहाम पंचायत के राजस्व कर्मचारी है कमल नारायण यादव, जिनका मोबाइल नंबर है-9155489092 और इनका कार्यालय का पता है सामुदायिक भवन बहेड़ा।
कुशेश्वरस्थान अंचल में 06 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं।
बेर, गोठानी एवं बरना पंचायत में दीपू कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8210088371 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, बेर, पंचायत भवन, गोठानी, पंचायत सरकार भवन, बरना एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
दिनमो एवं बड़गाँव पंचायत में सन्नी कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 6206258712 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सार्वजनिक भवन, दिनमो, सार्वजनिक भवन, बड़गाँव एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
पकाही झझरा एवं चिगड़ी सिमराह पंचायत में रिकेश कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8789357433 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय, सार्वजनिक भवन, पकाही झझरा, सार्वजनिक भवन, चिगड़ी सिमराहा एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
हिरणी एवं हरौली पंचायत में लखिन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8709163061 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, हिरणी एवं पंचायत भवन, हरौली एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
औराही, भदहर एवं विषहरिया पंचायत में शिव कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9772390064 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय, पंचायत भवन एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
हरिनगर एवं मसानखोन पंचायत में अमोद कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9431050695 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में 10 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं।
कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत में रीता चौधरी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8809106651 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, कुशेश्वरस्थान उत्तरी है।
कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत में जवाहर कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7277210583 को, महिसौथ एवं केवटगामा पंचायत में भानू प्रताप, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8541961847 को तथा भिण्डुआ पंचायत में अजय कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9097490865 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल अभिलेखागार, धबौलिया है।
इटहर पंचायत में भानू प्रताप, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8541961847 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचातय भवन, ईटहर है।
उसरी पंचायत में सोनू कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7739388251 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, उसरी है।
सुधराईन पंचायत में मुकेश कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9504035219 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, जिरौना है।
उजुआ सिमरटोका पंचायत में सोनू कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7739388251 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय रेज्ड प्लेटफॉर्म महादेव मठ है।
तिलकेश्वर पंचायत में मुकेश कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9504035219 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, तिलकेश्वर है।
किरतपुर अंचल में 08 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं।
रसियारी पौनी एवं किरतपुर पंचायत में शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9204490971 को, झगरूआ पंचायत में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763 को तथा नककटिया भंडरिया पंचायत में सहमद अंसारी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 748891870 को पदस्थापित किया गया है। उक्त सभी पंचायत के राजस्व कर्मचारी का कार्यालय प्रखण्ड मुख्यालय, किरतपुर में बनाया गया है।
कुबौल ढ़ांगा पंचायत में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत कार्यालय, कुबौल ढ़ांगा में है।
झगरूआ तरवाड़ा पंचायत में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, तरवाड़ा में है।
जमालपुर एवं खैंसा जमालपुर पंचायत में सहमद अंसारी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 748891870 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, जमालपुर में है।
गौड़ाबौराम अंचल में 07 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का
बौराम पंचायत में प्रभात कुमार जायसवाल, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8969774862 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, बौराम में है।
नदई पंचायत में राधेश्याम कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7004889354 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, नदई में है।
बेलवाड़ा पंचायत में रामबाबू कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7277524528 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, विशनपुर में है।
गौड़ामानसिंह पंचायत में किसलय कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9162160065 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, भुसकौल में है।
दक्षिण करसौर, कन्हैई एवं आधारपुर पंचायत में भोला यादव, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7366853437 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, बंगरहट्टा एवं पंचायत सरकार भवन, कन्हई में है।
आसी, बगरासी एवं मनसारा पंचायत में अशोक कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7667683905 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, आसी एवं सामुदायिक भवन, हलगाँव में है।
कसरौर बसौली, नारी एवं नारी भदौन पंचायत में मो. फारूक, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9304545436 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, कसरौर एवं पंचायत भवन, नारी में है।।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …