त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
दरभंगा: रामनवमी व रमजान को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी एसपी सागर कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस केंद्र से फ्लैग मार्च निकलकर लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दारू भट्टी चौक, उर्दू बाजार, नाका पांच, दोनार, बेंता चौक होते हुए पुन पुलिस केन्द्र पहुंचा।
फ्लैग मार्च में शामिल सिटी एसपी ने बताया कि जो जगह संवेदनशील है उस रास्ते से खासकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखना। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिस उपद्रवी द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया गया था, उसे चिन्हित कर 107 की कार्रवाई की जा रही है। लोगों को बताया गया है कि अगर कोई भी असामाजिक व्यक्ति विधि व्यवस्था खराब करना चाहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में सदर एसडीओ स्पर्श कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद आदि शामिल थे।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …