एसडीओ से वार्ता के बाद समाप्त हुआ सीपीआई का धरना।
दरभंगा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 27 मार्च से शुरू घेरा डालो डेरा डालो धरना मंगलवार को एसडीओ शंभू नाथ झा के साथ वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया। मुख्य मांग में ब्रह्मपट्टी मलोल के बटाईदारों एवं बासगीत पर्चा के लंबित आवेदन का निष्पादन तत्काल करने तथा आवेदन की संचिका गुम करने वाले कर्मी को निलंबित कानूनी कार्रवाई करने आदि है। जिला सचिव नारायणजी झा के नेतृत्व में सहायक सचिव रामनरेश राय, जीवछ पंडित, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, नबी हसन कारी आदि ने एसडीओ के बुलावे पर वार्ता करने पहुंचे। एसडीओ से वार्ता की। एसडीओ ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …