अशोक पेपर मिल को चालू करने के लिए विधायक ने सदन में उठाई आवाज।
दरभंगा: हायाघाट भाजपा विधायक डॉ० रामचंद्र प्रसाद ने बिहार विधानसभा में मंगलवार को वर्षों से बंद पड़े अशोक पेपर मिल रामेश्वर नगर को चालू कराने तथा मिल के 471 कर्मियों के बकाए वेतन की भुगतान कराने के लिए आवाज उठाई। कहा कि अशोक पेपर मिल को एनसीएफएल कंपनी द्वारा 18 अगस्त 1997 को 471 कर्मियों के साथ अधिग्रहण करने के पश्चात अब तक इनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मिल के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन भुगतान से संबंधित मामला उच्च न्यायालय, पटना में लंबित है।
विधायक प्रसाद ने न्यायालय में लंबित मामलों को निपटारा कराकर मिल को चालू कराने तथा कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान कराने की मांग की। विधायक ने कहा कि अशोक पेपर मिल रामेश्वर नगर के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेरोजगारी के संकट से गुजरना पड़ रहा है तथा उद्योग धंधा बिल्कुल ठप है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …