Home Featured अशोक पेपर मिल को चालू करने के लिए विधायक ने सदन में उठाई आवाज।
March 28, 2023

अशोक पेपर मिल को चालू करने के लिए विधायक ने सदन में उठाई आवाज।

दरभंगा: हायाघाट भाजपा विधायक डॉ० रामचंद्र प्रसाद ने बिहार विधानसभा में मंगलवार को वर्षों से बंद पड़े अशोक पेपर मिल रामेश्वर नगर को चालू कराने तथा मिल के 471 कर्मियों के बकाए वेतन की भुगतान कराने के लिए आवाज उठाई। कहा कि अशोक पेपर मिल को एनसीएफएल कंपनी द्वारा 18 अगस्त 1997 को 471 कर्मियों के साथ अधिग्रहण करने के पश्चात अब तक इनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मिल के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन भुगतान से संबंधित मामला उच्च न्यायालय, पटना में लंबित है।

Advertisement

विधायक प्रसाद ने न्यायालय में लंबित मामलों को निपटारा कराकर मिल को चालू कराने तथा कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान कराने की मांग की। विधायक ने कहा कि अशोक पेपर मिल रामेश्वर नगर के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेरोजगारी के संकट से गुजरना पड़ रहा है तथा उद्योग धंधा बिल्कुल ठप है।

Share

Check Also

कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है रेलवे गुमती के गेटमैन की लापरवाही।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा शहर का लहेरियासराय चट्टी गुमती कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चु…