मंगलवार से शुरू हुई उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों का हड़ताल।
दरभंगा: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं आफिसर फेडरेशन की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई। इसके कारण क्षेत्रीय कार्यालय सहित 89 शाखाओं में कामकाज बाधित रहा। हड़ताल से लगभग 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
ग्रामीण बैंक को करीब 15 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। संघ के कर्मियों ने क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष – धरना प्रदर्शन किया। मांगों में बैंक प्रबंधन के तानाशाही रवैया को बंद करने, कैशियर इंचार्ज के भत्ता का भुगतान करने, मित्रा कमेटी की अनुशंसा को लागू करने, प्रोन्नति, हाउस लीज एकोमोडेशन फैसिलिटी को लागू करने, ट्रांसफर पालिसी को निरस्त करने, मेकर चेकर सिद्धांत का अनुपालन करने आदि प्रमुख है। हड़ताल का नेतृत्व सुकेश झा, भास्कर कुमार, विशाल आनंद, संजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार झा, रत्नेश ठाकुर, महेन्द्र पासवान आदि ने किया ।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …