Home Featured मंगलवार से शुरू हुई उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों का हड़ताल।
March 28, 2023

मंगलवार से शुरू हुई उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों का हड़ताल।

दरभंगा: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं आफिसर फेडरेशन की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई। इसके कारण क्षेत्रीय कार्यालय सहित 89 शाखाओं में कामकाज बाधित रहा। हड़ताल से लगभग 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।

Advertisement

ग्रामीण बैंक को करीब 15 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। संघ के कर्मियों ने क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष – धरना प्रदर्शन किया। मांगों में बैंक प्रबंधन के तानाशाही रवैया को बंद करने, कैशियर इंचार्ज के भत्ता का भुगतान करने, मित्रा कमेटी की अनुशंसा को लागू करने, प्रोन्नति, हाउस लीज एकोमोडेशन फैसिलिटी को लागू करने, ट्रांसफर पालिसी को निरस्त करने, मेकर चेकर सिद्धांत का अनुपालन करने आदि प्रमुख है। हड़ताल का नेतृत्व सुकेश झा, भास्कर कुमार, विशाल आनंद, संजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार झा, रत्नेश ठाकुर, महेन्द्र पासवान आदि ने किया ।

Share

Check Also

कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है रेलवे गुमती के गेटमैन की लापरवाही।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा शहर का लहेरियासराय चट्टी गुमती कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चु…