Home Featured बिजली की चिंगारी से लगी आग में फसल जल कर राख।
March 29, 2023

बिजली की चिंगारी से लगी आग में फसल जल कर राख।

दरभंगा: पतोर ओपी क्षेत्र के गुंहिया चौर में बुधवार की दोपहर बिजली की चिंगारी से गेंहू के खेत में लगी आग में होरलपट्टी निवासी बिंदेश्वर झा, राम शंकर झा, रामप्रीत सहनी, चंचलनगर निवासी लखन सहनी तथा रघुनाथपुर निवासी इनो देवी का एक बीघा से अधिक गेहूं का फसल जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि उनके खेत से 33 हजार वोल्ट की बिजली तार गुजरती है। उसी पर अचानक एक चिड़ियां आ बैठी, जिससे तार में स्पार्क हुआ है। देखते ही देखते पूरे खेत में आग पकड़ लिया।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …