बिजली की चिंगारी से लगी आग में फसल जल कर राख।
दरभंगा: पतोर ओपी क्षेत्र के गुंहिया चौर में बुधवार की दोपहर बिजली की चिंगारी से गेंहू के खेत में लगी आग में होरलपट्टी निवासी बिंदेश्वर झा, राम शंकर झा, रामप्रीत सहनी, चंचलनगर निवासी लखन सहनी तथा रघुनाथपुर निवासी इनो देवी का एक बीघा से अधिक गेहूं का फसल जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि उनके खेत से 33 हजार वोल्ट की बिजली तार गुजरती है। उसी पर अचानक एक चिड़ियां आ बैठी, जिससे तार में स्पार्क हुआ है। देखते ही देखते पूरे खेत में आग पकड़ लिया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …