लापता टेम्पो चालक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरद्वार गांव निवासी दयाकांत पाठक के पुत्र टेंपो चालक गौतम कुमार पाठक (25) पिछले तीन दिनों से लापता बताए जाते हैं।
सूचना के मुताबिक 28 मार्च को गौतम अपना टेंपो लेकर घर से निकला था। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच घनश्यामपुर-रसियारी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क में घनश्यामपुर गैस गोदाम के पास सुनसान जगह पर गौतम की टेंपो लगा मिला। काफी खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर गौतम के बहनोई रसियारी गांव निवासी हरिशंकर झा के आवेदन पर थाने में अज्ञात के खिलाफ टेंपो चालक गौतम के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी ओर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर शिवनगरघाट-रसियारी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क को लेनिन चौक हरद्वार के पास जाम कर दिया। पीक आवर में मुख्य सड़क को जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों तरफ देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक शशिभूषण सिंह ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने से राहगीर परेशान रहे।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…