पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर लूट।
दरभंगा: बहेरी थाना क्षेत्र के बघौनी चौक स्थित एचपीसीएल महावीर पेट्रोलियम के नोजल मैन से बुधवार की रात तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए 35 हजार 480 रुपये लूट लिये।
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बोरवा गांव के विनोद यादव के पुत्र नोजल मैन सरोज यादव ने गुरुवार को बहेड़ी थाने में आवेदन देकर अपने साथ हुए लूटकांड का खुलासा किया। बताया गया है कि तीन अपराधी एक ब्लू रंग की बाइक से आकर रुके। उन्होंने करीब 10 मिनट तक पंप का मुआयना किया। लोगों के खाली होते ही दो सौ रुपये का पेट्रोल अपने बाइक में भरवाया। जब पैसा देने की बारी आई तो उन्होंने एटीएम कार्ड से निकालकर देने की बात कही। जब नौजल मैन ने बताया कि एटीएम मशीन खराब है तो तुरंत दो अपराधियों पिस्तौल निकालकर उनके सीने व पेट पर सटा दिया। साथ ही उनसे सभी पैसे लूट लिए। साथ में खड़े एक ग्राहक जो पेट्रोल लेने के लिए 510 रुपये रखे हुए थे, वह भी छीन लिया। इसके बाद मोटगाह-सिंघिया की तरफ एक ही बाइक पर तीनों अपराधी फरार हो गये। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि कांड संख्या- 80/23 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…