Home Featured पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर लूट।
March 30, 2023

पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर लूट।

दरभंगा: बहेरी थाना क्षेत्र के बघौनी चौक स्थित एचपीसीएल महावीर पेट्रोलियम के नोजल मैन से बुधवार की रात तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए 35 हजार 480 रुपये लूट लिये।

Advertisement

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बोरवा गांव के विनोद यादव के पुत्र नोजल मैन सरोज यादव ने गुरुवार को बहेड़ी थाने में आवेदन देकर अपने साथ हुए लूटकांड का खुलासा किया। बताया गया है कि तीन अपराधी एक ब्लू रंग की बाइक से आकर रुके। उन्होंने करीब 10 मिनट तक पंप का मुआयना किया। लोगों के खाली होते ही दो सौ रुपये का पेट्रोल अपने बाइक में भरवाया। जब पैसा देने की बारी आई तो उन्होंने एटीएम कार्ड से निकालकर देने की बात कही। जब नौजल मैन ने बताया कि एटीएम मशीन खराब है तो तुरंत दो अपराधियों पिस्तौल निकालकर उनके सीने व पेट पर सटा दिया। साथ ही उनसे सभी पैसे लूट लिए। साथ में खड़े एक ग्राहक जो पेट्रोल लेने के लिए 510 रुपये रखे हुए थे, वह भी छीन लिया। इसके बाद मोटगाह-सिंघिया की तरफ एक ही बाइक पर तीनों अपराधी फरार हो गये। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि कांड संख्या- 80/23 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…