जय श्रीराम के नारों से गुंजयमान हुआ शहर, रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
दरभंगा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी गुरुवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। शहर सहित पूरे जिले भर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीराम की सवारी निकली। इसमें आम जन समूह उमड़ा। शोभा यात्रा में राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा जिला जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा। सड़कों के किनारे भगवा झंडा और हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों को सजाया गया था। वीआईपी रोड, दोनार-काेतवाली रोड, लोहिया चौक मिर्जापुर आयकर चौराहा आदि सड़कों के किनारे छत पर, बिजली पोल सहित अन्य जगहों पर भगवा झंडा लहराता दिखा। उत्साही युवाओं की टोली उमस भरी गर्मी के बीच राम धून पर थिरकती रही और शाम होते ही विभिन्न जगहों पर पूजा मंडली काेतवाली चौक पहुंच कर लग्घा मिलान किया।
इस बीच एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम से गूंजता रहा। कोतवाली ओपी पर डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ आदि के साथ नगर विधायक आदि भी नजर आए। सबसे आगे भगवाध्वज से सजा भगवान श्रीराम का रथ चल रहा था। उस पर प्रभु श्रीराम विराजमान थे। श्रीराम के रथ के पीछे-पीछे दर्जनों झांकियां भी चल रही थी । शहर के विभिन्न मार्गों से होते शोभा यात्रा देर शाम नाका नंबर पांच कोतवाली चौक पहुंचते ही श्रृद्धालुओं की टोली थिरकते और झूमते नजर आए। शोभा यात्रा और रथ पर सवार प्रभु श्रीराम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। महिलाएं और बच्चे भी अपने घरों की छतों से मनोरम दृश्य को देख रही थी। रास्ते में पुष्प भी बरसाए जा रहे थे।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…