Home Featured लोजपा (रा) के विरोध के कारण सरकार को रोकना पड़ा बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव: प्रदीप ठाकुर।
March 31, 2023

लोजपा (रा) के विरोध के कारण सरकार को रोकना पड़ा बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव: प्रदीप ठाकुर।

दरभंगा: 20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी खुद बिहार को पिछड़ा और गरीब राज्य कहने वाले नीतीश कुमार पूरे देश मे सबसे महंगी बिजली का बोझ जनता पर थोपे हुए हैं। ऊपर से बिजली कम्पनियों को फायदा पहुंचाने केलिए बिजली को और महंगा करना चाह रहे थे। परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पूरे बिहार में लोजपा (रा) ने इसका जोरदार विरोध किया। इसी का परिणाम है कि बिहार सरकार को आज बिजली दरों में बढ़ोतरी को रोकना पड़ा।

Advertisement

उपरोक्त बातें लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव सह दरभंगा ग्रामीण के विधानसभा उम्मीदवार रह चुके प्रदीप ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिजली दरों को लेकर लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई। अभी भी बिजली बहुत महंगी है। इसमें सरकार को कमी करना होगा। साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता के शोषण को बंद करना होगा। बीपीएल परिवारों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देना होगा। तभी महंगी बिजली के कारण त्रस्त जनता को कुछ राहत मिलेगी।

श्री ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार ने बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने केलिए गरीब जनता का खून चूसना बंद नहीं किया तो लोजपा (रा) का सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…