बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त कर अभिषेक ने दरभंगा का नाम किया रौशन।
दरभंगा: बिहार बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट निकल चुका है। इसमें दरभंगा के लाल अभिषेक ने स्टेट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। दरभंगा जिले के बिरौल क्षेत्र के पोखराम निवासी शिवनंदन चौधरी का पुत्र अभिषेक कुमार चौधरी ने राज्य में पांचवा स्थान आने की खबर से घर सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। दरभंगा जिले के सुदूर इलाके में संसाधन की कमी के बावजूद अभिषेक के जुनून ने उसको पांचवा रैंक दिलाया है अभिषेक की सफलता पर मां की आंख खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अभिषेक बेहद साधारण परिवार से आता है।
ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चे ने अपनी प्रतिभा का बखूबी लोहा मनवाया है। दरभंगा को भी टॉप 10 में स्थान मिला है। मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर, जहां बुनियादी सुविधा की कमी है। पढ़ाई के लिए माहौल और ना ही परिवार का आर्थिक रूप से मजबूत होना। लेकिन कहते हैं ना जहां चाह वहां राह। इसको सच कर दिखाया है किसान के बेटे अभिषेक कुमार चौधरी ने। अभिषेक ने पूरे प्रदेश में पांचवीं रैंक लाकर गांव के साथ-साथ माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।
छात्र अभिषेक कुमार चौधरी जिसको 500 में 481 अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि आज जो रिजल्ट आया है। उसके लिए माता-पिता के बाद अपने शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं। अभिषेक आगे की पढ़ाई आईआईटी से करना चाहते हैं। उन्होंने अपने बारे में बताया कि गांव में ही पढ़ाई की थी। स्थानीय स्कूल में पढ़ा और खुद से नोट बनाया। यह संकल्प लिया था कि अच्छे नंबर से पास करूं। दिन रात मेहनत किया। छात्र की मां कांति देवी ने कहा कि परिवार की तरफ से पूरा सपोर्ट अभिषेक को मिलता था।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …