Home Featured शराब तस्करी मामले में पांच वर्ष कारावास एवं एक लाख अर्थदंड की सजा।
March 31, 2023

शराब तस्करी मामले में पांच वर्ष कारावास एवं एक लाख अर्थदंड की सजा।

दरभंगा: उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय ने शराब तस्कर बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा निवासी मो. हामिद रेजा हाशमी को पांच वर्ष कारावास और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Advertisement

बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव निवासी मो. हामिद रेजा हाशमी को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इस संबंध में सूचक के बयान पर प्राथिमिकी दर्ज की गयी थी। न्यायालय में उक्त मामले का केस विचारण में चल रहा था। न्यायालय ने अभिलेख पर उपलब्ध सक्ष्यों एवम प्रदर्शों तथा उभय पक्षों की ओर से सुनवाई के बाद यह सजा सुनाई है।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…