सकरी-हरनगर रेलखंड पर परिचालन बहाल करवाने के लिए संघर्ष समिति ने किया हवन।
दरभंगा: सकरी-हरनगर रेल खंड पर परिचालन बहाल करवाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जगदम्बा हाल्ट संघर्ष समिति नवादा की ओर से 22 मार्च से दुर्गा चालीसा एवं रामायण पाठ सत्याग्रह दसवें दिन भी जारी है। शुक्रवार को पंडितों की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वक कन्या पूजन, हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। इस संबंध में उक्त संघर्ष समिति के सचिव राम कुमार झा बबलू ने कहा कि सकरी-हरनगर रेल खंड पर बैगनी में अवैध जाम हटवाने, परिचालन बहाल करवाने एवं स्वीकृत जगदम्बा हाल्ट का शीघ्र सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर से लोकार्पण करवाने को लेकर विगत दस दिन से जगदम्बा हाल्ट नवादा के प्रांगण में दुर्गा चालीसा एवं रामायण पाठ कर सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नवरात्रा के अंतिम दिन हाल्ट परिसर में हवन, कन्या पूजन, एवं भंडारा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन अभी चलता रहेगा। विगत पांच माह से उक्त रेल खंड पर परिचालन बंद है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…