Home Featured सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर ठगों ने उड़ाए फोन व सोने की मंगलसूत्र।
March 31, 2023

सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर ठगों ने उड़ाए फोन व सोने की मंगलसूत्र।

दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी पंचायत के बसाही टोल पर शुक्रवार को 3 ठगों ने मां-बेटी को सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर झांसा देकर दो मोबाइल फोन व सोने की मंगलसूत्र ठगी कर रफूचक्कर हो गए। घटना को लेकर पीड़िता सुनीता देवी और उनके पुत्री गीता देवी ने बताया कि घर पर अपाचे बाइक से प्रखंड के नाम कहकर तीन लोग शौचालय की राशि भुगतान करने के नाम पर आए। इसी बीच नवविवाहिता पुत्री को कन्या विवाह की राशि दिलाने का झांसा देकर उसकी फोटो खींचने की बात कह कर मंगलसूत्र उतरवाकर और मोबाइल फोन रखवाया लिया। इस बीच ठग के साथ तीसरा व्यक्ति ने घर में रखे दो एंड्राइड मोबाइल फोन और मंगलसूत्र लेकर निकल लिए। जब तक लोग समझते तब तक तीनों ठग इस घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो चुके थे।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …