भगोड़े को संरक्षण दे रही सरकार, सवाल उठाने पर राहुल गांधी को बनाया निशाना: विकल।
दरभंगा: गौतम अडानी, नीरव मोदी व ललित मोदी, जैसे भगोड़े को केंद्र की मोदी सरकार सरंक्षण दे रही है। इस पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है।
उपरोक्त बातें प्रदेश कांग्रेस नेता सह जिला कांग्रेस प्रभारी नागेंद्र कुमार विकल ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लुटेरे और घोटालेबाजों को बचाने के लिए मोदी सरकार राहुल गांधी को निशाना बना रही है।
प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि प्रतिभा सिंह, जिला प्रवक्ता मो. असलम सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे। श्री विकल ने कहा कि संसद में अपने भाषण में अदानी घोटाले पर सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक अदानी घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच नहीं होती है, तब तक कांग्रेस पार्टी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ‘जय भारत सत्याग्रह’ करती रहेगी।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …