Home Featured बीएड के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र का वितरण।
April 1, 2023

बीएड के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र का वितरण।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड (नियमित) के छात्र-छात्राओं ने ‘सामुदायिक सेवा’ के अंतर्गत शनिवार को जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया। इसके लिए बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की तीन टोलियां बनाई गईं।

एक टोली ने शनि मंदिर, म्यूजियम गेट, दूसरी टोली हनुमान मंदिर, लहेरियासराय टावर तथा तीसरी टोली ने शनि मंदिर, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर वस्त्रत्त् वितरण किया। इससे पूर्व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टोलियों को रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि बीएड (नियमित) के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं। इससे समाज में अच्छा सन्देश जाता है। विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने कहा कि विभाग लगातार यह प्रयास करता रहा है कि हमारे छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षण में, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रगणी रहें।

Advertisement

मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ. निधि वत्स, डॉ. शुभ्रा, डॉ. स्वर्णरेखा, कुमार सत्यम, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग, गोविन्द कुमार, डॉ. जय शंकर सिंह, प्रसेनजित रॉय, डॉ. बबिता रानी, सुनील कुमार गुप्ता एवं राजू कुमार आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…