देर रात युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: गुरुवार की देर रात बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरूआ गांव में एक युवक की गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है।
घायल की पहचान थाना क्षेत्र के सिरूआ गांव निवासी विजय ठाकुर के पुत्र विभोर ठाकुर के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल युवक के पिता विजय ठाकुर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग रात में भोजन करके सो रहे थे। उनका पुत्र भी खाना खाने के पश्चात अन्य दिनों की भांति घूमने निकला। उन्होंने बताया कि अन्य दिन वह जल्द ही घर लौट आता था, लेकिन कल देर रात तक नहीं लौटा। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की किसी ने उनके पुत्र को दरहैया पुल के नजदीक गोली मार दिया है।
श्री ठाकुर ने बताया कि उन्होंने दो लकड़ों के साथ अपने पुत्र को घूमते हुए देखा था, जिसे वे नहीं पहचानते है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र उस रात अपनी बाइक घर पर ही छोड़ कर किसी दूसरे के बाइक निकला था। लेकिन वह लड़का कौन था, इस बात की जानकारी उनको नहीं है।
उन्होने बताया कि सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था विभोर को ईलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने विभोर के गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …