Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान मैजिक से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार।
April 14, 2023

वाहन चेकिंग के दौरान मैजिक से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष एलएन ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि को पंडासराय रेलवे गुमटी के निकट जेएसआई नारायण कुमार पाठक के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बहेड़ी की तरफ से आ रही एक मैजिक वाहन को रुकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ दूरी पर जाकर चालक ने गाड़ी रोक दिया और एक अन्य व्यक्ति सहित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

Advertisement

श्री ठाकुर ने बताया कि गाड़ी की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें से 2365 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 07जी 6504 नंबर अंकित वाहन को जब्त किया गया है।

उन्होंने ने बताया कि एमवीआई कार्यालय से गाड़ी मालिक का पता लगाकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही फरार वाहन चालक और गाड़ी ने बैठे व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध भी करवाई की जाएगी।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …