लूटपाट व फायरिंग के मामले में तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया गांव में गुरुवार को दुकान में हुए लूटपाट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बेलायाकुब निवासी रितिक विश्वकर्मा, शाहगंज निवासी साहिद अफरीदी एवं अजय सहनी के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …