गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में।
दरभंगा: गुरुवार की रात्रि सिरुआ गांव में एक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष झा दल बल के मौके पर पहुंचे।
पुलिस बल ने राणा गणेश सिंह के पुत्र प्रशांत, रामचंद्र सिंह के पुत्र ऋतिक राज और रुदल झा के पुत्र रमन झा को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि गुरुवार की देर रात्रि सिरुआ गांव निवासी विजय ठाकुर के पुत्र विभोर ठाकुर गोली मारकर घायल कर दिया गया। वहीं घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …