पति ने गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत।
दरभंगा: दहेज में 50 हजार रुपया नहीं मिलने पर पति ने 2 माह की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मारी। इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पत्नी की जमकर पिटाई की। जिससे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति ने अब दूसरी शादी कर ली है। घटना बिरौल थाना इलाके की है। पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में इसकी शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया कि 12 मई 2019 में उनकी शादी राजेश याद से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। पिता ने दहेज के रूप में बहुत सारा सामान भी दिया था। लेकिन उसके बाद भी 50 हजार और फोर व्हीलर की मांग की जा रही थी। पीड़िता का कहना है कि पिता ने ससुराल वालों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों को एक बच्चा भी हुआ। बीते दिनों फिर से दहेज की रकम औऱ गाड़ी की डिमांड की जाने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास सुमित्रा देवी और ससुर रामजतन यादव ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला का यह भी कहना है कि डिमांड पूरी नहीं होने पर पेट में पल रहे बच्चे हटा दो। जिसके बाद पति ने बुरी तरह उसकी पिटाई की। जिससे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। ननद पर भी पीड़िता ने गहने छीनने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद वो अपने मायके आ गई।
मायके लौटने के बाद भी दहेज की मांग ससुरालवालों की तरफ से की जाने लगी। यह धमकी दी गई कि अगर डिमांड पूरी नहीं होगी तो उसके पति राजेश यादव की दूसरी शादी करवा दी जाएगी। शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंची महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति की दूसरी शादी कंचन देवी से करवा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …