एसटीएफ ने कुशेश्वरस्थान पीएनबी लूट के एक फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: बिहार एसटीएफ ने दरभंगा में लूट के आरोपित सचिन यादव को बेगूसराय के हर-हर महादेव चौक से गिरफ्तार किया है। उसपर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में 10 लाख 85 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप था। कुशेश्वरस्थान पीएनबी से रुपये की निकासी कर लौट रहे हीरा प्रसाद राय से उसने अपने गुर्गों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। 21 जनवरी 2020 को उसके खिलाफ कुशेश्वरस्थान थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे बेगूसराय के हर-हर महादेव चौक से धर दबोचा। इस मामले की विस्तृत जानकारी के लिए बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…