चौर में भैंस को तलाशने गए किसान की करेंट लगने से मौत।
दरभंगा: कलिगांव पंचायत के चमनपुर निवासी अठाईस वर्षीय किसान मो लड्डू जट्ट की मौत शनिवार को करंट से हो गई। बड़े भाई की मौत के एक माह बाद हुई छोटे भाई की मौत से परिवार ही नहीं गांव में मातम पसर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व ब्रेन हेमरेज होने के बाद पटना में इलाज के दौरान मृतक के बड़े भाई की मौत हो गई थी। परिवार अभी इस सदमें से उबरा भी नहीं था कि दूसरी घटना होने से विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।
कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार रेलवे गुमटी के पास चौर में हुई करंट की घटना से अफरातफरी की स्थिति हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण चौर में जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी रज्जो बेगम, बेटा एवं बेटी आलिया सहित परिवार के अन्य लोग बिलखने लगे। बताया जाता है कि वह भैंस को चौर में चरने के लिए छोड़ कर आया था। धूप तेज होने पर जब भैंस को लाने के लिए चौर में गया तो भैंस नहीं मिली। भैंस को तलाशते हुए वह सीमावर्ती टेकटार चौर में चला गया। खोजबीन के दौरान चौर में एगारह हजार वोल्ट के टूटे बिजली तार के सम्पर्क में आकर झुलस गया। जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चमनपुर से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने शव को चमनपुर लाया गया। परिजनों ने बताया कि रमजान महीना होने के कारण शव को पोस्टमार्टम में नहीं जाने दिया जा सकता। घटना की जानकारी मिलते ही देहली से चले परिजन के पहुंचने के बाद गांव में उसे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। सिंहवाड़ा के बिजली विभाग के जेई देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…