नवचयनित पर्यवेक्षिकाओं को मंत्री ने सौंपा नियोजन पत्र।
दरभंगा: समाहरणालय सभागार में शनिवार को नवचयनित पर्यवेक्षिकाओं को नियोजन पत्र दिया गया। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं डीएम राजीव रौशन ने नियोजन पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम में कुल 40 चयनित पर्यवेक्षिकाओं में से 38 उपस्थित हुईं। इन सभी को नियोजन पत्र दे दिया गया। मंत्री मदन सहनी ने जूड़ शीतल की शुभकामना देते हुए कहा कि जिस काम की जिम्मेदारी सभी नवचयनित पर्यवेक्षिकाओं को दी जा रही है, उन्हें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाना है। डीएम ने सभी नव चयनित पर्यवेक्षिकाओं का स्वागत करते हुए पूरे मनोयोग व ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने डीपीओ को रिक्त पदों को भी जल्द भरने का निर्देश दिया। समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना की डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई नेहा नुपुर, जिला प्रोग्राम समन्वयक ऋषि कुमार, महिला हेल्पलाइन संचालक अजमातुन निशा, जिला समन्वयक विवेक भूषण, जिला प्रोग्राम सहायक गोविन्द कुमार, सीडीपीओ सदर सहित कई पदाधिकारी थे।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…