Home Featured दुष्कर्म पीड़िता ने फंदे से लटक कर दी जान।
April 15, 2023

दुष्कर्म पीड़िता ने फंदे से लटक कर दी जान।

दरभंगा: सदर थाना की बिजली पंचायत के बिजली गांव की 17 वर्षीय रेप पीड़िता ने शनिवार काे बगीचा में जाकर आम के पेड़ में दुपट्टा बांध कर खुदकुशी कर ली। परिजनाें के मुताबिक पिछले कुछ दिनाें से वह डिप्रेशन में थी। सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि मृतका की मां ने आवेदन दिया है, जिसमें उसने खुदकुशी की बाद कही है। पुलिस ने लाश काे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मालूम हाे कि पीड़िता 13 सितंबर 2022 काे इंद्र पूजा मेला देखने अपनी सहेलियाें के साथ केवटी गई हुई थी। उसी दाैरान छतवन निवासी कन्हैया कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कन्हैया बिजली गांव में झोलाछाप डाॅक्टर था। फिलहाल वह जेल में है। इसकाे लेकर मृतका की मां ने केवटी थाने में आवेदन देकर कांड संख्या 319/22 दर्ज करवाई थी।

Advertisement

सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले काे रफादफा करने के लिए लेनदेन की बात सामने नहीं है। अगर मृतका की मां लेनदेन काे लेकर आवेदन देती है ताे कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणाें का पता लगाया जा रहा है। आराेपी जेल में है

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …