Home Featured गृह स्वामी को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशाें ने घर में की लूटपाट।
April 15, 2023

गृह स्वामी को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशाें ने घर में की लूटपाट।

दरभंगा: जाले थाने के लतराहा गांव निवासी वृद्ध विष्णुदेव महतो उर्फ लालबाबू महतो के घर पर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे पांच हथियारबंद बदमाशाें ने हमला बाेल वृद्ध दंपती काे बंदूक की नाेक पर बंधक बनाकर करीब दाे घंटे तक जमकर लूटपाट की। बदमाशाें ने सभी कमराें में रखे अलमीरा व बख्शे काे ताेड़ कर करीब दस लाख रुपए मूल्य के आभूषण व कीमती सामान की चाेरी कर दी। सभी अपराधी पैदल आए थे।

Advertisement

गृहस्वामी की बाइक लेकर पांचाें भाग निकले। गृहस्वामी महताे ने बताया कि वे पत्नी के साथ घर में साेए हुए थे। तीनाें बेटे के कमराें में ताले लगे हुए थे। अचानक पांच अपराधी घर में घुसे। बदमाशाें ने हम दाेनाें काे बंधक बना लिया। इसके बाद बारी बारी से बंद कमरे का ताला ताेड़ कर लूटपाट की। तीनाें कमराें में रखे अलमीरा व बक्सा काे ताेड़ कर गहने व कीमती सामान लूट लिए। भागते से अपराधियों ने उनकी पत्नी चंद्रवती देवी के गले की चैन एवं कान की बाली भी छीन ली। घर में रखी बाइक लेकर भाग निकले। भागते समय धमकी दी कि शाेर शराबा कराेगे ताे गाेली मार देंगे। कमताैल – वसंत सड़क पर पुलिया के पास बाइक लावारिस अवस्था में मिली। गृहस्वामी ने बताया कि उनके तीनाें बेटे परिवार सहित परदेश में रहते हैं। थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। एसडीपीओ अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे ।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…