निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की मौत से आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: जिले एक निजी अस्पताल में इलाजरत रानी गांव निवासी लुलु पासवान की बेटी काजल देवी (26 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने खिरमा पथरा चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया। मामले में परिजनों ने जिले के केवटी थाना क्षेत्र के दरभंगा जयनगर हाईवे एनएच 527 बी को घंटों जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक विगत 3 अप्रैल को प्रसव के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में महिला भर्ती हुई थी। जिसके बाद बच्चे की डिलीवरी होने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लेकिन उसी डॉक्टर के कहने पर लगातार वह दवा लेती रही। आज हालत अचानक गंभीर हो जाने के बाद महिला को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
इसी बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा जयनगर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 527 बी को जाम कर दिया।
तत्काल इस घटना की सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी मौके पर पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और आगे उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…