नहाने के दौरान डूबने से दो युवतियों की मौत।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज मोहल्ला में नहाने के दौरान दो युवतियों के डूब जाने की सूचना मिली है। प्रधान डाकघर के पास स्थित तालाब में नहाने के दौरान दोनों युवतियों की डूबने से मौत हो गई है। सोमवार की दोपहर दोनों लड़की तालाब में स्नान करने गई थी।
ज्यादा पानी में जाने के कारण एक लड़की डूबने लगी थी। उसे बचाने के लिए दूसरी बहन गई। जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई। डूबने वाली लड़कियों की पहचान राजकुमार गंज मोहल्ले के रहने वाले अशोक यादव की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी तथा सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक के रहने वाले राजेश यादव की 15 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है।
वर्षा अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। दोनों बहनें तालाब में नहाने के लिए चली गई। नगर प्रभारी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तालाब से दोनों बच्ची का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच में किया गया है। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हालाकि सोमवार शाम तक परिजनों की और से इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…