Home Featured जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
April 17, 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उनके आँनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के लिए 105 विद्यालयों में से 22 विद्यालयों से ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। वन स्टॉप सेन्टर के लिए पंडासराय में जमीन मिली है। सहायक अभियंता, भवन प्रमण्डल द्वारा दो दिनों में प्राक्कलन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को निदेशित किया कि जिले में जितने भी विद्यालय हैं,खासकर प्राथमिक विद्यालयों का सर्वें करा लिया जाए तथा जिन विद्यालयों में जमीन उपलब्ध है, वहाँ के प्रधानाध्यापक से आँगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।

Advertisement

कृषि गणना कार्य में सर्वाधिक पीछे रहने वाले प्रखण्ड दरभंगा और बहादुरपुर के राजस्व पदाधिकारी के विरूद्ध प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश डीसीएलआर, दरभंगा सदर को दिया गया। उल्लेखनीय है कि दरभंगा में 62,279 और बहादुरपुर में 54,418 कृषि गणना लंबित है।

स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण हेतु कई प्रखंडों के चिन्ह्ति पंचायत में जमीन उपलब्ध कराने की समीक्षा में पाया गया कि केवटी के दड़िमा एवं लालगंज पंचायत में जमीन मिल गयी है। बहादुरपुर के अंचलाधिकारी ने बताया कि रसलपुर के बदले धरमपुर पंचायत में जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। इसके अलावे कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कोला, अलीनगर के लहटा, दरभंगा सदर के मब्बी एवं शिशो पूर्वी, केवटी के ही माधोपुर, जले के रेवड़ा एवं तारडीह के माधोपुर रघेली पंचायत में जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।

डीएमसीएच के सर्जिकल वार्ड के समीप के अतिक्रमण को जल्द से जल्द खाली करवाने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया। बताया गया कि 11 अतिक्रमणकारी को सोनकी में जमीन दी जा रही है, लेकिन वे लेने को तैयार नही है। जिलाधिकारी ने इस तथ्य के साक्ष्य का उल्लेख करते हुए अतिक्रमण खाली कराने के निर्देश दिए।

Advertisement

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चयनित योजनाओं के लिए भूमि की मापी एवं सत्यापन कर अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु सर्वाधिक प्रस्ताव लंबित रखने के लिए  जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, बहादुरपुर के विरूद्ध प्रपत्र – क गठित करने का निर्देश डीसीएलआर सदर को दिया।

बताया गया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सदर अंचल में 30, मनीगाछी में 20, बेनीपुर में 14, बिरौल में 08, सिंहवाड़ा में 04 एवं जाले अंचल में 03 प्रस्ताव अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने जिला योजना पदाधिकारी को निदेशित किया कि अब से प्रेषित प्रस्ताव के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र 20 दिन से ज्यादा लंबित रहने पर संबंधित अंचलाधिकारी के विरूद्ध प्रतिवेदित करें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत   कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 1 के यहाँ 14 एवं कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 02 के यहाँ 24 योजनाओं का प्राक्कलन लंबित रहने की जानकारी पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी और कहा गया कि अब प्रेषित प्रस्ताव 10 दिन से अधिक लंबित रखने पर  कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि महराजी पूल के लिए वैकल्पिक पथ बनाया गया है।

विगत बैठकों में  डीपीओ,शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि उनके कई विद्यालयों में चाहरदीवारी की आवश्यकता है। जिनकी समीक्षा की गयी और संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा जिन्हें चाहरदीवारी का निर्माण कराने की जिम्मेवारी दी गयी थी, के विरूद्ध गंभीर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं जल्द से जल्द चाहरदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।

पशुपालन विभाग को कपचाही में कार्यालय निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की जानकारी अंचलाधिकारी बहादुरपुर द्वारा दी गयी।

चयनित पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि 156 इकाई में से 47 में निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य की समीक्षा प्रखण्डवार एवं पंचायतवार की गयी।

अपशिष्ट प्लास्टिक प्रसंस्करण के निर्माण हेतु केवटी के लालगंज में यूनिट का निर्माण कराया गया है। तीन फेज में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया।

जीविका के डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने बताया कि उनके पौधशाला से वन विभाग द्वारा पौधों का उठाव किया जा रहा है। अभी तक 15,079 पौधों का उठाव कराया गया है एवं 37,710 पौधे शेष हैं। वन विभाग को शीघ्र पौधों का उठाव करवाने का निर्देश दिया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग के आवासीय भवन के लिए एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सदर को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा चार प्रखण्डों में प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण हेतु कृत कार्रवाई की समीक्षा की गयी। बताया गया कि गौड़ाबौराम का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। तारडीह के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव भेजने की जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तारडीह ने दी। कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर को भी जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने संभावित गर्मी व जल संकट को लेकर पीएचईडी एवं दरभंगा नगर निगम को कई निर्देश दिये। उन्होंने चिह्नित स्थलों/पंचायतों के आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में पानी टैंकरों की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया। खासकर शहरी क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की तैयारी रखने का निर्देश दिया।

राजस्व विभाग की समीक्षा में वैसे अंचलाधिकारी जिनके यहाँ समयपार दाखिल-खारिज के लंबित आवेदन की संख्या अधिक पाये गये, उनके विरूद्ध संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को कारणपृच्छा करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि बहेड़ी अंचल में सर्वाधिक आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने तीनों भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को सप्ताह में तीन वार इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि राजस्व पदाधिकारी सदर के यहाँ 6,119 आवेदन लंबित हैं। इसके साथ ही प्रमाण पत्र निर्गत करने में किये जाने वाले अनावश्यक विलम्ब व अन्य कई शिकायतें के मिलते रहने को लेकर जिलाधिकारी ने राजस्व पदाधिकारी, दरभंगा को सदर अंचल से राजस्व कार्यालय में वापस बुलाने का निर्देश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त-सह-प्रभारी उप विकास आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रभारी निदेशक, डीआरडीए राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…