Home Featured दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
April 30, 2023

दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: रविवार को आपसी वर्चस्व में दिनदहाड़े गोली चली है। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव की है।

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार हथियारबंद बदमाशों ने 12 से ज्यादा राउंड गोली चलाई है। तारालाही निवासी रवि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और श्रवण कुमार को कमर में गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही।

पुलिस को मौके से खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दरभंगा समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व में भी मृतक रवि सिंह के भाई सुनील सिंह की हत्या इसी जगह पर गोली मारकर कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की सघनता से जांच की जा रही। अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। जल्द से जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…