Home Featured डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में लगी आग, मची अफरा- तफरी।
May 1, 2023

डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में लगी आग, मची अफरा- तफरी।

दरभंगा: सोमवार की दोपहर डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड स्थित गलियारे में आग लगने से अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद वायरिंग में आग पकड़ ली। धमाके की आवाज से वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल हो गया और लोग इधर- उधर भागने लगे।

Advertisement

चारों ओर फैले धुआं के बीच तत्परता दिखाते हुए कर्मियों ने महिला वार्ड और नशा मुक्ति केंद्र से मरीजों को बाहर निकाला।

इधर, डॉक्टरों और कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए पानी और फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया।

सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना की पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ पहुंची। हालांकि इसमें किसी प्रकार से जनजीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सभी लोग सुरक्षित है। जल्द ही वायरिंग को दुरुस्त किया जाएगा।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…