डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में लगी आग, मची अफरा- तफरी।
दरभंगा: सोमवार की दोपहर डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड स्थित गलियारे में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद वायरिंग में आग पकड़ ली। धमाके की आवाज से वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल हो गया और लोग इधर- उधर भागने लगे।
चारों ओर फैले धुआं के बीच तत्परता दिखाते हुए कर्मियों ने महिला वार्ड और नशा मुक्ति केंद्र से मरीजों को बाहर निकाला।
इधर, डॉक्टरों और कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए पानी और फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना की पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ पहुंची। हालांकि इसमें किसी प्रकार से जनजीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सभी लोग सुरक्षित है। जल्द ही वायरिंग को दुरुस्त किया जाएगा।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…