Home Featured जिला परिषद सदस्य के घर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवरात समेत कैश की चोरी।
May 2, 2023

जिला परिषद सदस्य के घर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवरात समेत कैश की चोरी।

दरभंगा: सिंघवारा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के घर सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर का कहना है कि चोर छत के जरिए घर में घुसे थे और लगभग 10 लाख कैश समेत 19 लाख के सोना-चांदी के जेवरात ले कर भाग निकले। घटना सिंघवारा थाना के हनुमान नगर इलाके की है।

Advertisement

सुबह पड़ोसियों ने इसकी जानकारी ओम प्रकाश ठाकुर को फोन से दी। इसके बाद जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के संबंध में आवेदन दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर सिंघवारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि हम तत्परता के साथ चोरों का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…