जिला परिषद सदस्य संघ के अध्यक्ष बनाए गए जिप सदस्य अवधेश कुमार।
दरभंगा: मंगलवार को जिलापरिषद सभागार में जिला परिषद सदस्य संघ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने मनीगाछी से जिप सदस्य अवधेश कुमार को सर्व सम्मति से संघ के नए जिला अध्यक्ष के रूप में चुना।
इस दौरान नव नियुक्त जिप सदस्य ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ के सदस्यों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खड़ा उतना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद में व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार, मनमानी एवं नियम के विपरीत हो रहे कार्य के विरुद्ध संघर्ष करके सदस्यों को अधिकार दिलाएंगे।
वहीं बैठक का संचालन जिप सदस्य सह संघ के मुख्य प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवादिया ने किया।
इस दौरान जिप सदस्य मोहम्मद हकीकुल, संजय चौपाल, दिनेश राम, अमित कुमार ठाकुर, रंजना कुमारी, अमरनाथ शर्मा, धीरज कुमार झा, बबलू सहनी, धीरेंद्र साहू आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …