Home Featured दरभंगा व्यवहार न्यायालय में गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर।
May 2, 2023

दरभंगा व्यवहार न्यायालय में गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर।

दरभंगा: मंगलवार को दरभंगा व्यवहार न्यायालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है।

उपरोक्त जानकारी कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धारा 153, 505 (2) 506 के केश नंबर 490/2023 दर्ज कराया गया है।

दायर परिवाद पत्र में गृहमंत्री अमित शाह पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में भड़काऊ एवं नफरत फ़ैलाने वाले भाषण देने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

परिवाद में कहा गया है कि गृहमंत्री ने भाषण के दौरान कहा है कि अगर कर्नाटक में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो पूरे देश में दंगा फैल जाएगा। परिवाद पत्र में श्रीमती सिंह ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के इस बयान से कर्नाटक की जनता में भय का माहौल हो गया है। श्रीमती सिंह ने बताया है कि गृहमंत्री ने उपरोक्त बयान देश में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की नीयत से दिया है। श्रीमती सिंह ने गृहमंत्री के इस बयान को देश का माहौल खराब करने वाला बताया है।

इस दौरान कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के साथ, सीताराम चौधरी, मोहमद असलम, कमलाकांत चौधरी, इंदु भूषण, विवेकानंद चौधरी, निखिल आशा, दयानंद पासवान, मिथलेश यादव आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…