कांग्रेस नेता जियाउर रहमान हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।
दरभंगा: बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में पुलिस ने जियाउर रहमान हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया है।
न्यायालय के आदेश पर पहुंची सिमरी थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहबुद्दीन अनवर उर्फ डब्बू एवं वारिस इमाम के घर डुगडुगी पिटवाकर इश्तेहार चिपकाया है। इसके बाद पुलिस द्वारा माइकिंग भी की गई।
बताते चलें कि बीते आठ दिसंबर को कांग्रेस नेता जियाउर रहमान की हत्या शोभन बाईपास के नजदीक कर दी गई थी।
इसमें पुलिस द्वारा परिजनों के आवेदन पर मनियारी गांव निवासी शाहबुद्दीन अनवर, वारिस इमाम सहित अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन मुख्य आरोपी शाहबुद्दीन अनवर और वारिस इमाम फरार चल रहा है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …