Home Featured दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।
May 23, 2023

दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जिले के पतोर ओपी क्षेत्र के पनसिहा चौक के निकट अवस्थित इस दुकान में मोबाइल के साथ साथ वीडियोग्राफी का कार्य भी होता है। बताया जाता कि करीब आधा दर्जन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर पतोर ओपी की पुलिस ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली और छानबीन शुरू कर दी।

दुकानदार गोपाल राय ने बताया कि इस घटना के दो दिन पूर्व बदमाशों ने शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर लौट रहे उनके भांजे विशाल राय एवं उनके दो सहयोगियों को मारपीट उनसे तीन कैमरा छीन लिया था। इस दौरान बदमाशों ने उनके भांजे को कई जगह डायगर मारकर भी घायल कर दिया था। घटना गोपीपट्टी के चुगला मोड़ के निकट हुई थी।

Advertisement

गोपाल राय ने बताया कि उनके भांजे ने बदमाशों को पहचान लिया था और उनके घर पर जाकर उनकी शिकायत की थी। इसी से आक्रोशित होकर बदमाशों ने मंगलवार की शाम उनके दुकान में घुसकर कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण एवं अन्य सामानों को लोहे के रॉड से मारकर तोड़ दिया एवं लूटपाट किया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पतोर ओपी के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …